IPL 2019 : सुपर ओवर में 'हैदराबाद को रौंदकर' मुंबई ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई, देखें वीडियो

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े के मैदान पर रोमांचक मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 162 रनों का स्कोर बनाया जिसके जवान में हैदराबाद के भी निर्धारित 20 ओवरों में 162 रन बना लिए. दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर खत्म हुआ. इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. सुपर ओवर में हैदराबाद ने 9 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई ने 3 गेंदों पर ही यह लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही मुंबई आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ करने वाली तीसरी टीम बन गई है.
सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में पहले हैदराबाद बल्लेबाजी ने बल्लेबाजी की. मुंबई के लिए बुमराह ने गेंदबाजी की.
पहली गेंद- मनीष पांडेय ने शॉट खेला, दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. हैदराबाद का स्कोर एक रन पर एक विकेट.
दूसरी गेंद- हैदराबाद के नए बल्लेबाज गप्टिल आए उन्होंने एक रन लिया.
तीसरी गेंद- स्ट्राइक पर मोहम्मद नबी आए उन्होंने छक्का मारा. हैदराबाद का स्कोर 8 रन.
चौथी गेंद - बुमराह ने नबी को बोल्ड कर दिया.
मुंबई को जीत के लिए 9 रनों का टारगेट मिला.
मुंबई की तरफ से हार्दिक पंड्या और पोलार्ड बल्लेबाजी करने आए. हैदराबाद के लिए राशिद ने गेंदबाजी की.
पहली गेंद- हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़ा.
दूसरी गेंद- दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. मुंबई को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे.
तीसरी गेंद- पोलार्ड ने दो रन लेकर जीत हासिल की.
— jha mohit (@mohitjha19999) May 3, 2019
मुंबई से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत अच्छी रही. लेकिन इसके बाद हैदरबाद ने 25 रनों के भीतर तीन विकेट गंवा दिए. जिससे हैदराबाद की चिंताए बढ़ गई. लेकिन मनीष पांडे और नाबी ने 44 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. मैच के आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन हैदरबादा 16 रन ही बना सकी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. क्विंटन डी काक ने 58 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. वहीं वहीं हार्रिक पांड्या ने 10 गेंदों पर 18 रन बनाए.
इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. प्लेऑफ में पहुंचने वाली मुंबई तीसरी टीम है. अब एक जगह के लिए बाकी की 5 टीमों में मुकाबला है.