IPL 2020 Auction: जानिए किस खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश और किसे नहीं मिला कोई खरीददार

IPL 2020 Auction: कोलकाता में खिलाडियों की नीलामी जारी है. नीलामी में इस बार 2 करोड़ की बेस प्राइस के खिलाड़ियों का दबदबा देखा गया. ग्लेन मैक्सवेल जिन के बारे में माना जा रहा था कि वो काफी बड़ी रकम हासिल कर सकते है, हुआ भी वैसा ही. ग्लेन मैक्सवेल जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ थी उन पर 10.75 करोड़ी की बोली लगी. किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया. वहीं भारतीय बल्लेबाज उथप्पा जो सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे उन्हें 3 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.
एडम मिल्ने अनसोल्ड रहे.
जोश हेजलवुड को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा.
मुस्तफ़िज़ूर रहमान अनसोल्ड रहे.
अल्ज़ारी जोसेफ अनसोल्ड रहे.
मार्क वुड अनसोल्ड रहे.
बरिंदर सरन अनसोल्ड रहे.
एनरिक नॉर्त्जे अनसोल्ड रहे.
IPL 2020 Auction Latest update : https://t.co/kmsnSpWTbT#IPLAuction2020 #IPL2020 #IPLAuction #IPLAuctionDay#PiyushChawla pic.twitter.com/6NS0kwDyPh
— Catch Hindi (@CatchHindi) December 19, 2019
IPL 2020 Auction Latest update : https://t.co/kmsnSpWTbT#IPLAuction2020 #IPL2020 #IPLAuction #IPLAuctionDay #SheldonCottrell pic.twitter.com/rvKprxyqNR
— Catch Hindi (@CatchHindi) December 19, 2019
IPL 2020 Auction Latest update : https://t.co/kmsnSpWTbT#IPLAuction2020 #IPL2020 #IPLAuction #IPLAuctionDay #NathanCoulterNile pic.twitter.com/pXKyXMM8Kq
— Catch Hindi (@CatchHindi) December 19, 2019
जेम्स नीशम को किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख में खरीदा है.
बेन कटिंग अनसोल्ड रहे.
एडम मिल्ने अनसोल्ड रहे.
जोश हेजलवुड को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा.
मुस्तफ़िज़ूर रहमान अनसोल्ड रहे.
अल्ज़ारी जोसेफ अनसोल्ड रहे.
मार्क वुड अनसोल्ड रहे.
बरिंदर सरन अनसोल्ड रहे.
एनरिक नॉर्त्जे अनसोल्ड रहे.
जेम्स नीशम को किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख में खरीदा है.
बेन कटिंग अनसोल्ड रहे.
ऋषि धवन अनसोल्ड रहे.
कोलिन मुनरो अनसोल्ड रहे.
एंडिले फेहलुकवायो अनसोल्ड रहे.
मिचेल मार्श को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा.
मार्कस स्टोइनिस अनसोल्ड रहे.
कार्लोस ब्रेथवेट अनसोल्ड रहे.
मार्टिन गप्टिल अनसोल्ड रहे.
कॉलिन इंग्राम अनसोल्ड रहे.
मनोज तिवारी अनसोल्ड रहे.
सौरव तिवारी को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख में खरीदा.
डेविड मिलर को राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख में खरीदा
इविन लुईस अनसोल्ड रहे.
शिमरेन हेटमायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ में खरीदा.
आर साई किशोर अनसोल्ड रहे.
रवि विशनोई अनसोल्ड रहे.
मिधुन सूधेशन अनसोल्ड रहे.
IPL 2020 Auction Latest update : https://t.co/kmsnSpWTbT#IPLAuction2020 #IPL2020 #IPLAuction #IPLAuctionDay#AlexCarey pic.twitter.com/7mRgco016v
— Catch Hindi (@CatchHindi) December 19, 2019
IPL 2020 Auction Latest update : https://t.co/kmsnSpWTbT#IPLAuction2020 #IPL2020 #IPLAuction #IPLAuctionDay@CurranSM pic.twitter.com/pJ6CRVR8dt
— Catch Hindi (@CatchHindi) December 19, 2019
IPL 2020 Auction Latest update : https://t.co/kmsnSpWTbT#IPLAuction2020 #IPL2020 #IPLAuction #IPLAuctionDay #Aaronfinch @AaronFinch5 pic.twitter.com/HUMDtpGM3n
— Catch Hindi (@CatchHindi) December 19, 2019
एम सिद्धार्थ को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख में खरीदा
केसी करिप्पा अनसोल्ड रहा.
रिले मेरेडिथ अनसोल्ड रहे.
इशान पोरेल अनसोल्ड रहे.
कार्तिक त्यागी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.30 करोड़ में खरीदा.
तुषार देषपांडे अनसोल्ड रहे.
आकाश सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा.
कुलवंत खेजरोलिया अनसोल्ड रहे.
विष्णु विनोद अनसोल्ड रहे.
अंकुश बैंस अनसोल्ड रहे.
प्रभसिमरन सिंह अनसोल्ड रहे.
केएस भरत अनसोल्ड रहे.
केदार देवधर अनसोल्ड रहे.
अनुज रावत को राजस्थान रॉयल्स ने 80 लाख में खरीदा.
शाहरूख खान अनसोल्ड रहे.
पवन देशपांडे अनसोल्ड रहे.
डेनियल सैंम अनसोल्ड रहे.
यशसवी जयसवाल को 2.40 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.
वरूण चक्रवर्ती को कोलकाता ने 4 करोड़ में खरीदा.
दिपक हुड्डा को किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख में खरीदा है.
प्रियम गर्ग को हैदराबाद ने 1.9 करोड़ में खरीदा.
विराट सिंह ने हैदराबाद ने 1.9 करोड़ में खरीदा.
राहुल त्रिपाठी को कोलकाता ने 60 लाख में खरीदा है.
हरप्रीत भाटिया अनसोल्ड रहे.
रोहन कदम अनसोल्ड रहे.
मनजोत कालरा अनसोल्ड रहे.
अफगानिस्तान के गेंदबाज जहीर खान अनसोल्ड रहे.
हेडन वॉल्श अनसोल्ड रहे.
एडम ज़म्पा अनसोल्ड रहे
ईश सोढ़ी अनसोल्ड रहे.
पीयूष चावला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ में खरीदा है.
शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ में खरीदा है.
टिम साउथी अनसोल्ड रहे.
नाथन कल्टर-नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ में खरीदा.
एंड्रयू टाई अनसोल्ड रहे.
जयदेव उनादकट को राजस्थान ने 3 करोड़ में खरीदा है.
डेल स्टेन अनसोल्ड रहे.
मोहित शर्मा अनसोल्ड रहे.
वेस्टइंडीज के शाई होप अनसोल्ड रहे.
कुसल पेरेरा अनसोल्ड रहे.
नमन ओझा अनसोल्ड रहे.
मुशफिकुर रहीम अनसोल्ड रहे.
हेनरिक क्लासेन अनसोल्ड रहे.
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.4 करोड़ में खरीदा है.
स्टुअर्ट बिन्नी अनसोल्ड रहे.
क्रिस मॉरिस को रायल चैलेजेंर बैंगलौर ने 10 करोड़ में खरीदा.
सैम कुर्रन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.5 करोड़ में खरीदा है.
IPL 2020 Auction Latest update : https://t.co/kmsnSpWTbT#IPLAuction2020 #IPL2020 #IPLAuction #IPLAuctionDay #PatCummins pic.twitter.com/0HiuMoWeyL
— Catch Hindi (@CatchHindi) December 19, 2019
#IPLAuction2020 #IPL2020 #IPLAuction #IPLAuctionDay #GlennMaxwell pic.twitter.com/okxmGp568d
— Catch Hindi (@CatchHindi) December 19, 2019
#IPLAuction2020 #IPL2020 #IPLAuction #IPLAuctionDay #RobinUthappa @robbieuthappa pic.twitter.com/vENx3HQli2
— Catch Hindi (@CatchHindi) December 19, 2019
#IPLAuction2020 #IPL2020 #IPLAuction #IPLAuctionDay #EoinMorgan @Eoin16 pic.twitter.com/Md1O0ToJeo
— Catch Hindi (@CatchHindi) December 19, 2019
#IPLAuction2020 #IPL2020 #IPLAuction #IPLAuctionDay #ChrisLynn pic.twitter.com/YO2FodsdcY
— Catch Hindi (@CatchHindi) December 19, 2019
पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रूपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है. पैट आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे विदेशी खिलाड़ी है और इतना ही नहीं वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी है.
कॉलिन डी ग्रैंडहोम अनसोल्ड रहे.
युसुफ पठान अनसोल्ड रहे.
क्रिस वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ में खरीदा है.
एरोन फिंच को आरबीसी ने 4.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.
जेसन रॉय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ में खरीदा है.
चेतेश्वर पुजारा अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 50 लाख है.
हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 50 लाख है.
रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ की रकम में खरीदा है.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को 5.25 करोड़ में कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीदा है.
सबसे पहले जिस खिलाड़ी की नीलामी हुई वो क्रिस लिन थे. क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ी की उनकी बेस प्राइस में खरीदा है.
First published: 19 December 2019, 16:16 IST