IPL 2020 Auction: टी20 मुकाबलों में तीन शतक लगाने वाले कॉलिन मुनरो को नहीं मिला कोई खरीददार

IPL 2020 Auction: कोलकाता में आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. इस दौरान कई क्रिकेटर्स पर पैसों की बारिश हुई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी बन कर उभर तो ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ से अधिक की रकम मिली. भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान प्रियग गर्ग(Priyam garg) को हैदराबाद(SunRisers Hyderabad) ने 1.90 करोड़ से अधिक की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसे भी नाम रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला.
न्यूजीलैंड(New Zealand) टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज कॉलिन मुनरो(Colin Munro) को खरीदने में किसी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. ये काफी हैरान करने वाली बात है क्योंकि इस खिलाड़ी ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में तीन शतक लगाए है. कॉलिन मुनरो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. मुनरो की पहचान एक ऐसे क्रिकेटर के रूप में हैं जो पहले ही गेंद से आक्रमक होकर खेलते है.
हालांकि मुनरो का आईपीएल रिकॉर्ड(IPL Record) इतना अच्छा नहीं है. उन्होंने अभी तक कुल 13 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 125.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 177 रन बनाए है. इस दौरान मुनरो ने 14.75 की औसत से रन बनाए है. कॉलिन मुनरो आईपीएल में कोलकाता और दिल्ली के लिए खेल चुके हैं.
साल 2020 में होने वाले आईपीएल के लिए गुरूवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस दौरान कॉलिन मुनरो को कोई खरीददार नहीं मिला. कॉलिन मुनरो का बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये था. बता अगर इस खिलाड़ी के अंतर्राष्ट्रीय करियर की करें तो मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 57 वनडे मैच और 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. कॉलिन मुनरो ने 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 160.04 की स्ट्राइक रेट से 1546 रन बनाए हुए हैं. इस दौैरान उनका औसत 30.92 का रहा है. इस खिलाड़ी ने टी20 मुकाबले में तीन शतक भी ठोके है जबकि 9 अर्धशतक भी लगाए है.