IPL 2020 CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स ने की धमाकेदार वापसी, बैंगलोर को 8 विकेट से हराया

IPL 2020 का 44वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने वापसी की और बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने 8 विकेट रहते ही यह मुकाबला अपने नाम किया.चेन्नई के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए. ऋतुराज ने 51 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली.
बैंगलोर से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई. फाफ को 25 रनों के निजी स्कोर पर क्रिस मॉरिस ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद क्रीज पर आए अंबाती रायडू ऋतुराज के साथ मिलकर टीम को जीत की ओर ले गए. हालांकि, रायडू 39 रन बनाकर आउट हुए. वहीं इसके बाद क्रीज पर आए धोनी ने बड़े शार्ट खेले. अंत में ऋतुराज ने जीत का छक्का लगा टीम को जीत दिलाई. ऋतुराज ने चेन्नई के लिए इस मैच में 51 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरूआत अच्छी नहीं रही. बैंगलोर को फिंच के रूप में 31 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा था. इसके बाद 46 रनों पर बैंगलोर को पडिक्कल के रूप में दूसरा झटका लगा. पडिक्कल के आउट होने के बाद बैंगलोर के लिए क्रीज पर डिविलियर्स और विराट की जोड़ी थी. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को संभालने का प्रयास किया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई. डिविलियर्स 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बैंगलोर का कोई बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया और टीम 145 रन बनाने में ही सफल हो पाई.
इस जीत के साथ ही बैंगलोर ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा हुआ है. दूसरी तरफ बैंगलोर को दो अंको के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. इस जीत के बाद चेन्नई सातवें पायदान पर आ गई है.