IPL 2020 CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, लिया बल्लेबाजी का फैसला, यह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2020 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. चेन्नई अगर यह मुकाबला हारती है तो उसके लिए टूर्नामेंट में आगे की राहें मुश्किल होती चली जाएंगी. दूसरी तरफ बैंगलोर है जो इस मैच में जीतकर दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित करना चाहेगी.
बैंगलोर के खिलाफ मैच में चेन्नई ने टीम में एक बदलाव किया है. केदार जाधव की जगह टीम में जगदीशन को मौका दिया गया है. वहीं विराट ने चेन्नई के खिलाफ दो बदलाव किए हैं और प्लेइंग इलेवन में गुरकीरत सिंह मान को सिराज की जगह और मोईन अली की जगह क्रिस मॉरिस को मौका दिया गया.
बात अगर आंकड़ों की करें तो दोनों ही टीमें आईपीएल में 24 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं. इस दौरान चेन्नई 15 मैच जीतने में सफल हुई है, जबकि बैंगलोर को 8 मैच में जीत मिली है. बात अगर बीते सीजन की करें तो एक मैच में चेन्नई को जीत मिली थी तो दूसरे में बैंगलोर को जीत मिली थी. यानि आंकड़ों के हिसाब से चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा
A look at the Playing XI for Match 25 of #Dream11IPL pic.twitter.com/hRxSHrSKS6
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (WK / C), एन जगदीसन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, कर्ण शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (C), एबी डिविलियर्स (WK), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसारु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
IPL 2020 KKR vs KXIP: कोलकाता को लगा बड़ा झटका, आंद्रे रसेल हुए चोटिल
First published: 10 October 2020, 19:29 IST