IPL 2020 KKR vs KXIP: कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को दो रनों से हराया, बेकार गई केएल राहुल की पारी
कैच ब्यूरो
| Updated on: 10 October 2020, 19:56 IST

IPL 2020 का 24वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने दो रनों से जीत दर्ज की है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए, जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब 162 रन ही बना सकी. किंग्स इलेवन पंजाब मैच के 17वें ओवर कर कंट्रोल था और टीम यह मुकाबला जीतती हुई दिख रही थी, लेकिन इसके बाद टीम को अंत में हार का सामना करना पड़ा.
IPL 2020 KKR vs KXIP: कोलकाता को लगा बड़ा झटका, आंद्रे रसेल हुए चोटिल
First published: 10 October 2020, 19:56 ISTWhat a win this for @KKRiders. They win by 2 runs and register another win in #Dream11IPL #KXIPvKKR pic.twitter.com/hdNC5pHenc
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020