IPL 2020 KXIP vs RR: 18 साल के रियान पराग ने सुपरमैन बन बचाया छक्का, देखें दंग कर देने वाला वीडियो
कैच ब्यूरो
| Updated on: 27 September 2020, 23:29 IST

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का 9वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया. इस मैच में पंजाब की तरफ से सबसे अधिक रन मयंक अग्रवाल ने बनाए. अग्रवाल ने 50 गेदों पर 106 रनों की पारी खेली. यह मुकाबला शारजहां के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां छक्कों की बरसात देखने को मिली है, वहीं कुछ बेहतरीन फील्डिंग भी देखने को मिली. पंजाब की पारी के 7 ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग ने शानदार तरीके से एक छक्क को जाती गेंद को हवा में सुपरमैन बनकर रोक लिया.
— Dhoni Fan (@mscsk7) September 27, 2020First published: 27 September 2020, 23:20 IST