IPL 2020 KXIP vs RR: मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक, किया बड़ा कारनामा, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे

IPL 2020 का 9वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब को केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान मयंक अग्रवाल ने अपना शतक भी पूरा किया. मयंक अग्रवाल 50 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने 45 गेंदों में ही शतक जड़ दिया. आईपीएल में सबसे कम गेंदों शतक जड़ने के मामले में वो अब दूसरे स्थान पर आ गए है. उन्होंने मुरली विजय, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है. आईपीएल में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर युसुफ पठान है.
Take a bow, @mayankcricket 🙌🙌#Dream11IPL #RRvKXIP pic.twitter.com/GUC73BarmR
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
युसुफ पठान ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए 37 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था. वहीं इस सूची में अब दूसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल आ गए है. जबकि इस सूची में तीसरे स्थान पर मुरली विजय हैं, जिन्होंने 46 गेदों में 2010 में ही राजस्थान के खिलाफ शतक ठोका था.
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में पंजाब के खिलाफ 2016 में 47 गेंदों में शतक ठोका था. इस सूची में पांचवें पायदान पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने आईपीएल में 48 गेंदों में 2011 में डेक्कन हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था.
IPL 2020: दिनेश कार्तिक के लिए खतरा बने शुभमन गिल! इस क्रिकेटर ने उठाई कप्तान बनाने की मांग
First published: 27 September 2020, 21:00 IST