बड़ी खबर: खाली स्टेडियम में होगें IPL 2020 के मुकाबले!

कोरोनोवायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए अब यह तय माना जा रहा है कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) के मैचों का आयोजन बंद दरवाजों के पीछे होगा. बता दें, बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने COVID-19 को महामारी घोषित कर दिया है. जिसके बाद भारत सरकार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए है. वहीं भारत सरकार ने इस बात के संकेत दिए है कि जब तक स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं करते हैं तब तक किसी भी खेल आयोजन को रद्द नहीं किया जाएगा.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पांच मार्च को कोरोना वायरस की संभावनाओं को कम करने के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बड़े पैमाने पर भीड़ को इकट्ठा होने पर रोक की बात कही थी. वहीं रिजिजू ने आग कहा,'हम सभी खेल संघों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करने के बारे में बता रहे हैं. इसलिए भारत के किसी भी खेल संघ को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दिशानिर्देशों का पालन किया जाए.'
वहीं जब रिजिजू ने सीधे तौर पर 29 मार्च से श़ुरू हो रहे आईपीएल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'हम खेल नहीं रोक रहे हैं. हम बस यह कह रहे हैं कि सुनिश्चित किया जाए कि वहां कोई भीड़ नहीं होगी.'
वहीं अब यह देखा जाना बाकी है कि धर्मशाला में गुरुवार से शुरू हुई भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ के बाकी मैचों पर इसका क्या असर पड़ेगा. बता दें, दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना है.
इस दैरान खेल मंत्री ने एक बात साफ कर ही है कि सरकार आईपीएल को रोकना नहीं चाहती लेकिन सरकार कोरोनावायरस के खतरे को लेकर चिंतति है और अगर आयोजक मैच चाहतें हैं तो उन्हें स्टेडियम में दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. उन्होंने कहा,'यदि मैच होते हैं तो आयोजकों को स्क्रीनिंग मशीनों सहित सभी बुनियादी ढांचे को रखने की आवश्यकता होगी. हम यह नहीं कह रहे हैं कि मैच को रोका जाए. हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि भले ही मैच करवाए, मगर दिशा निर्देशों का पालन करें.'
कोरोनावायरस का खौफ, टीम इंडिया का मैच देखने नहीं पहुंचे दर्शक, खाली है पूरा मैदान!