IPL 2020 Qualifier 1st DC vs MI: दिल्ली ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, मुंबई ने किए तीन बदलाव, ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2020 Qualifier 1st DC vs MI: IPL 2020 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक दूसके के आसने-सामने हैं. दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दिल्ली कैपिटल्स एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है, ऐसे में टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीधे फाइनल में पहुंचना चाहेगी. दूसरी तरफ चार बार की चैंपियन मुंबई है, जो पांचवी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचना चाहेगी.
मुंबई इंडियंस को लीग के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. टीम को हैदराबाद ने 10 विकेट से हराया था. जबकि दिल्ली ने अपने आखिरी मुकाबले में बैंगलोर को हराया था और उसके बाद वो अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. ऐसे में दिल्ली का मनोबल बढ़ा हुआ होगा.
#DelhiCapitals have won the toss and they will bowl first against #MumbaiIndians in Dubai. #Dream11IPL pic.twitter.com/o479ngbEfh
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020
आईपीएल 2020 के लीग मैचों की बात करें तो मुंबई ने 14 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की थी और वो 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची है. जबकि दिल्ली ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है और उसके 16अंक हैं और वो अंक तालिका में दूसरे पायदान पर रही है.
बात अगर प्लेइंग इलेवन की करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि उनकी टीम में तीन बदलाव हुए हैं. टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है. वहीं दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
#DelhiCapitals remain unchanged. #MumbaiIndians bring back Jasprit Bumrah, Trent Boult and Hardik Pandya in the playing XI.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020
Here are the line-ups 👇 #Dream11IPL #MIvDC pic.twitter.com/P3dEoRNLOx
दिल्ली कैपिटल प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (C), ऋषभ पंत (WK), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (C), क्विंटन डी कॉक (WK), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज को जल्द ही मिल सकती है टीम इंडिया में जगह, सौरव गांगुली ने दिए संकेत
First published: 5 November 2020, 19:23 IST