IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए रॉबिन उथप्पा, इस तारीख तक खुली है ट्रेड विंडो, देखें फ्रेंचाइजी की रिटेन और रिलीज किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल के ट्रेडिंग नियमों के तहत रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ ट्रेड किया है. बता दें, राजस्थान रॉयल्स द्वारा आईपीएल 2021 के लिए रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के अगले दिन फ्रेंचाइजी ने इस ट्रेड की पुष्टी की है. IPL 2021 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को 20 जनवरी की शाम तक अपने रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी थी. वहीं अब सभी टीमें 28 जनवरी तक खिलाड़ियों की ट्रेड कर सकती हैं.
रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ में दिसंबर 2019 में हुई खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान खरीदा था. रॉबिन उथप्पा यूएई में हुई आईपीएल में खुद को साबित नहीं कर पाए थे और 12 मैचों में उन्होंने 196 रन बनाए थे. उथप्पा एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. रॉबिन उथप्पा चेन्नई में आने से पहले पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं. उथप्पा राजस्थान रॉयल्स इससे पहले मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया था, उसमें मुरली विजय, शेन वॉटसन का नाम शामिल है. शेन वॉटसन रिटायर्ड हो चुके हैं. ऐसे में उथप्पा के आने से टीम के पास वॉटसन जैसा अनुभवी सलामी बल्लेबाज होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. इन खिलाड़ियों के रिलीज करने के बाद चेन्नई के पर्स में 19.9 करोड़ बचे थे. वहीं टीम में 6 खिलाड़ियों की जगह बची हुई है, जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी भी है.
चेन्नई सुपर किंग्स द्वार रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, आर. साई किशोर, सैम कुर्रन
चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट: शेन वॉटसन (रिटायर्ड), मुरली विजय, केदार जाधव, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह.