IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए हर्षल पटेल और डेनियल सैम्स, यहां देखें फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

आईपीएल 2021 के ट्रेडिंग विंडों के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के दो बेहतरीन ऑलराउंडरों को अपनी ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया है. बीते सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले हर्षल पटेल और डेनियल सैम्स आईपीएल के 14वें संस्करण में बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने बताया कि फ्रेंचाइजी ने उन दोनों खिलाड़ियों को बैंगलोर को ट्रांसफर कर दिया है. बता दें, इससे पहले बैंगलोर ने एरोन फिंच, गुरकीरत मान, क्रीस मॉरिस, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. ऐसे में यह दो खिलाड़ी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
डेनियल सैम्स हाल ही में बीग बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने 9 मैचों में 10 विकेट झटके और 199 रन भी बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी आए हैं. हालांकि, हाथ की चोट के कारण वो लीग से बाहर हो गए हैं.
वहीं दूसरी तरफ हर्षल पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में 2018 में खरीदा था. हर्षल पटेल तीन साल तक फ्रेंचाइजी के साथ बने रहे, जहां उन्होंने टीम को कई अहम मौको पर जीत दिलाई. हर्षल पटेल ने आईपीएल में 48 मैचों में 46 विकेट लिये हैं और वो अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. हालांकि, उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला था.
बता दें, बैंगलोर को इस सीजन कई खिलाड़ी अपने टीम में शामिल करने होंगे. फ्रेंचाइजी की कोशिश होगी कि वो बेहतरीन ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करे.
RCB द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, शाहबाज़ अहमद, जोश फिलिप, किशन रिचर्डसन और पवन देशपांडे.
RCB द्वार रिलीज किए गए खिलाड़ी: एरोन फिंच, गुरकीरत मान, क्रिस मॉरिस, शिवम दूबे, डेल स्टेन, पार्थिव पटेल, इसुरु उदाना, उमेश यादव, और पवन नेगी.
IPL 2021: 18 या 19 फरवरी को चेन्नई में हो सकता है मिनी ऑक्शन का आयोजन- रिपोर्ट