IPL 2018: पंजाब के किंग्स के सामने विराट 'चैलेंज', बेंगलुरु में होगी भिड़ंत

IPL 2018 के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब आज रात आठ बजे से आमने-सामने होंगी. आरसीबी की मेजबानी में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत चाहेंगी क्योंकि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम अपना पहला मुकाबला हार चुकी है जबकि आर अश्विन की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
आरसीबी और किंग्स XI पंजाब के अगर हेड टू हेट मुकाबलों की बात करें तो आईपीएल के इतिहास अब तक ये टीमें 20 बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें पंजाब ने 12 बार बाजी मारी है तो वहीं आरसीबी को 8 मैचों में जीत नसीब हुई है. वहीं, अगर पिछले साल के दो मुकाबलों को देखा जाए तो दोनों मुकाबले पंजाब ने जीते हैं जबकि उससे पहले साल 2016 के दोनों मुकाबलों में आरसीबी को जीत नसीब हुई है.
अगर आरसीबी की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास खुद कप्तान विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, ब्रैंडन मैक्कलम और क्विंटन डी कॉक जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं जो किसी भी स्थिति में रन बना सकते हैं. वहीं, गेंदबाजी में टिम साउदी, क्रिस वोक्स, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज हैं जो रन रोक कर विकेट निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः पहली बार IPL खेल रहे इस खिलाड़ी ने मचाई सनसनी, दो ही मैचों में मिल गई पर्पल कैप
किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो पहली जीत के बाद उसके इरादे मजबूत होंगे. बल्लेबाजी के लिए लोकेश राहुल, युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं, गेंदबाजी में खुद आर अश्विन के साथ-साथ अक्षर पटेल मोहित शर्मा और मार्कोस स्टोइनिस जैसे गेंदबाद हैं जो विकेट निकालकर मैच जिता सकते हैं.
It is the night of the big hitters when @lionsdenkxip & @RCBTweets lock horns at the M Chinnaswamy stadium in Bengaluru. What to expect, who are the impact players & some number crunching. @statanalyst has all bases covered in his match preview #RCBvKXIPhttps://t.co/9L05rdirn0 pic.twitter.com/5XQoiZIguh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2018
संभावित टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबीृ डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद सिराज, कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम, मुरुगन अश्विन, पार्थिव पटेल, मोइन अली, मनदीप सिंह, मनन वोहरा, पवन नेगी, टिम साउदी, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी, पवन देशपांडे, अनिरूद्ध अशोक जोशी.
किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, केएल राहुल(wk), मयंक अग्रवाल, अक्षदीप नाथ, मयंक अग्रवाल, करूण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कोस स्टोइनिस, आर अश्विन(कप्तान), अक्षर पटेल, एंड्रयू टाइ, मोहित शर्मा, बरिंदर शरण, मनोज तिवारी, मंयक डागर.
First published: 13 April 2018, 17:02 IST