SRHvRR: राहुल द्रविड़ के ब्रम्हास्त्र ने हैदराबाद के गेंदबाजों को धो डाला, ठोका धुआंधार सैकड़ा

IPL 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहे मैच में RR के बल्लेबाज संजू सैमसन ने धुआंधार सैकड़ा लगाया है. राहुल द्रविड़ के ब्रम्हास्त्र कहे जाने वाले सैमसन के शानदार 102 रन और कप्तान अजिंक्य रहाणे के बेहतरीन 70 रन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 198 रन बनाए.
RR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद राजस्थान के लिए कप्तान रहाणे और बटलर ने पारी की शुरुआत की. राजस्थान की पारी की शुरुआत धीमी रही. पावर प्ले में राजस्थान ने एक विकेट खोकर 35 रन बनाए. बटलर के रुप में राजस्थान का पहला विकेट आउट हुआ.
A fine century from Samson and a knock of 70 by the Skipper, propel @rajasthanroyals to a total of 198/2.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2019
Will the @SunRisers chase the total down or will the @rajasthanroyals defend it?#VIVOIPL pic.twitter.com/7GqqysMxtO
इसके बाद आए सैमसन ने कप्तान रहाणे के साथ मिलकर 7.2 ओवर में अपनी टीम को 50 रन के पार पहुंचाया. 12वें ओवर की पाचवीं गेंद पर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. फिर रहाणे और सैमसन ने खुलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. रहाणे 70 रन बनाकर आउट हुए. संजू सैमसन 102* और बेन स्टोक्स 16* रन बनाकर नाबाद रहे. सैमसन ने मात्र 54 गेंद में अपना शतक पूरा किया.
FIFTY
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2019
The @rajasthanroyals Skipper @ajinkyarahane88 brings up his half-century off 38 deliveries 😎😎 pic.twitter.com/upKmEofUJw
रहाणे ने 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 2 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. पहले सैमसन ने 34 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े थे. दोनों ने 64 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाई. पारी के 16वें ओवर में रहाणे तेजी से रन बनाने के चक्कर में मनीष पांडे के हाथों शहबाज नदीम की गेंद पर आउट हुए. सैमसन ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए.
टीमें-
SRH- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयर्स्टो,केन विलियमसन, विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शहबाज नदीम, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल
RR- अजिंक्य रहाणे, जोस बटलर,स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, के गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी
First published: 29 March 2019, 23:10 IST