IPL 2018ः जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी मुंबई इंडियंस, हैदराबाद से है जंग

IPL 2018 का सातवां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद आज रात आठ बजे तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. जहां हैदराबाद को पहले मैच में मिली जीत से हौसलेन बुलंद हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस जीत के साथ पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.
बता दें कि केन विलियम्सन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से मात दी थी और टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया था. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को आगाज मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जहां उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, तो वहीं कप्तान विलियम्सन भी मुंबई के लिए बड़ी चुनौती होंगे. बता दें कि शिखर धवन ने पहले मैच में 77 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी.
दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि वो खुद और उनके बल्लेबाज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करें. बता दें कि मुंबई ने पिछले मैच में 165 का स्कोर किया था जो जीत के लिए काफी नहीं था. रोहित शर्मा के अलावा एविन लुईस और किरेन पोलार्ड को भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना दम दिखाना होगा.
Awaiting a few massive hits from Hitman tonight! 😍
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 12, 2018
Check out more photos from yesterday's training 👉 https://t.co/dvR3ANlw19#CricketMeriJaan pic.twitter.com/f1BRhXVBfi
टीमें : (संभावित)
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिधिमान साहा, सिद्वार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन और बिली स्टानलेक.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, किरेन पोलार्ड, मुस्ताफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, राहुल चाहर, एविन लुईस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, ज्यां पॉल डुमिनी, तजिन्दर सिंह, शरद लुंबा, सिद्वेश लाड, अदित्य तारे, मयंक मरक डेय, अकिला धनंजय, अंकुल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधेश, मिशेल मैक्लेनेघन.
First published: 12 April 2018, 11:31 IST2016 champions 🆚 2017 champions 😎
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 12, 2018
Paltan, are you ready for our first away game of the season? #CricketMeriJaan #SRHvMI pic.twitter.com/ar3yHepwPg