LOC पर पाकिस्तानी ने की गोलीबारी, 2 जवान शहीद
न्यूज एजेंसी
| Updated on: 10 April 2018, 10:04 IST

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए. पाकिस्तानी सेना ने सोमवार देर रात अखनूर सेक्टर के खौरा क्षेत्र में भारतीय ठिकानों पर भारी गोलाबारी और गोलीबारी की.
सूत्रों के मुताबिक, "दो जवान शहीद हो गए जबकि अन्य घायल हो गए. हमारे जवानों से बड़ी ही मुस्तैदी से उनका जवाब दिया. गोलीबारी लगभग घंटेभर तक जारी रही."
ये भी पढ़ें-चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे, सबसे पॉवरफुल रेल इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
First published: 10 April 2018, 10:04 IST2 army men killed in Pak firing along LoC in Subderbani sector https://t.co/hEMhfjn0lB
— Kashmir Vision (@vision_kashmir) April 10, 2018