अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले सभी आतंकियों का सुरक्षाबलों ने किया खात्मा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली हैै. सोमवार को साउथ कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढ़ेर हो गए हैं. ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताये जा रहे हैं.
मारे गए आतंकियों में से दो आतंकी पाकिस्तान से हैं. पुलिस ने बताया कि मारे गए तीसरे आतंकी का शव एनकाउंटर वाली जगह से बरामद कर लिया गया है. जबकि एक आतंकी को घायल हालत में पकड़ लिया गया है. ये आतंकी एनकाउंटर वाली जगह से फरार होकर अंनतनाग के एक हॉस्पिटल में छिप गया था.
Body of third terrorist Yawar a local was also recovered from encounter site & 4th terrorist caught alive in injured condition. Well done boys, tweets DGP #JammuAndKashmir SP Vaid. #Qazigund (file pic) pic.twitter.com/7Ahliq4Yre
— ANI (@ANI) December 5, 2017
सोमवार को श्रीनगर जा रहे सेना के काफिले पर जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड में लश्कर के आतंकवादियों ने हमला किया. इसेक बाद सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस आतंकी हमले में एक सैनिक शहीद हो गया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. ये यह खोज अभियान थोडी़ देर में एनकाउंटर में तब्दील हो गया जो मंगलावरा सुबह दो बजे तक चला.
#UPDATE One security personnel killed in encounter between security forces and terrorists in J&K's Qazigund; Two terrorists killed and one security personnel injured so far in the encounter. Encounter underway.
— ANI (@ANI) December 4, 2017
इस एनकाउंटर में यावर, अबू माविया और फुरकान नाम के आतंकी मारे गए हैं. इन सबका संबंध इस साल अमरनाथ यात्रियों को ले जारी बस पर किए हए हमले से था. गौरतलब है कि इसस पहले जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में इस साल 14 सितंबर को लश्कर कमांडर अबु इस्माइल अपने साथी अबु कासिम समेत सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गिराया था. इन आतंकियों की मौत के साथ ही अमरनाथ यात्रा पर हमला करने वाले सभी आतंकी मारे गए हैं.
Furkan, a Pakistani terrorist who took over as Divisional commander of LeT after the elimination of Ismail was killed in today’s encounter at #Qazigund along with another Pakistani terrorist identified as Abu Mavia: SP Vaid, J&K DGP (File pic) pic.twitter.com/PO3dNS3UAo
— ANI (@ANI) December 4, 2017
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बटेंगू इलाके में 10 जुलाई, 2017 की रात करीब 8.20 श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. इस हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गए थे. बाद में इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी तभी लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी.
First published: 5 December 2017, 10:53 IST