सेना अध्यक्ष बोले, 'पाकिस्तानी सेना की बर्बर हरकत का मिलेगा माकूल जवाब'

भारत के आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा एलओसी पर दो भारतीय शहीद जवानों के शव के साथ की गई बर्बरता पर कहा कि पाकिस्तान की इस हरकत का उसे माकूल जवाब दिया जाएगा. सेना प्रमुख जनरल रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा, जब भी ऐसी कोई घटना होती है तो हम इसका जरूर जवाब देते हैं.
उन्होंने सेना की कार्रवाई का कोई ब्योरा तो नहीं दिया. आर्मी चीफ ने कहा सेना कभी भविष्य की अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं करती, काम पूरा हो जाने के बाद ही बताती है.
हाल के दिनों कश्मीर घाटी में बढ़ती आतंकी और हिसंक घटनाओं के मद्देनजर गुरुवार को सेना ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है. सुरक्षाबल जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के 20 से ज्यादा गांवों की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. इस बारे में बात करते जनरल रावत ने बताया कि आज का तलाशी अभियान बैंक लूट और जवानों से हथियार छीनने वालों की धरपकड़ के लिए किया जा रहा है.
We are taking measures, have beefed up our counter infiltration posture to take care of the situation: Army Chief Gen Bipin Rawat pic.twitter.com/AnxFhFKQtB
— ANI (@ANI_news) May 4, 2017
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि गर्मियों में घाटी में बर्फ पिघलने के बाद आतंकी सीमा पार से हर साल घुसपैठ करते हैं और इस साल भी आतंकी इस समय सीमा पार से आ रहे हैं.
Terrorists are going to attempt infiltration,snows are melting,summer months started so like each year infiltration will commence:Army Chief pic.twitter.com/YiODJvPJlU
— ANI (@ANI_news) May 4, 2017
दरअसल पाकिस्तानी सेना की BAT ने सोमवार को LoC के पार भारतीय सीमा में घुसकर सेना के दो जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था. सेना ने इस घटना की जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा था, '1 मई 2017 को कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो फॉरवर्ड पोस्ट्स पर पाकिस्तानी सेना की ओर से रॉकेट और मोर्टार से फायरिंग की गई.
First published: 4 May 2017, 14:41 IST