पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज़फायर, 2 की मौत

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत की बरसी पर पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. पाकिस्तान ने इस साल एक बार फिर से सीजफायर तोड़ा है. जम्मू में पूंछ में चक्का दां बाग और खारी करमारा में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्ताना के सैनिकों द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया.
पाकिस्तानी सेना सीमा पार से भारी मोर्टार से गोलाबारी कर रही है. इस सीजफायर उल्लंघन का भारत के सैनिकों ने भी करारा जवाब दिया है. डिफेंस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तान के द्वारा पुंछ क्षेत्र में सीजफायर उल्लंघन किया गया.
#WATCH: Ceasefire violation by Pakistan in J&K's Poonch, two civilians killed. pic.twitter.com/r6kC3uTbp2
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तान आर्मी की फायरिंग में एक जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गई. मारे गए जवान छुट्टी पर थे. वो अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए छुट्टी पर घर आए थे.
सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान 82 मिमी और 120 मिमी मोर्टार के भारी गोले का उपयोग कर रहा है. इसके साथ ही वो आर्मी के पोस्ट और गांवों पर गोलियां चला रहा है.
First published: 8 July 2017, 10:11 IST