'DSP को मारने वाले नरक की आग में जलेंगे'

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जामिया मस्जिद पर गुरुवार रात को ड्यूटी कर रहे डीएसपी को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की भीड़ द्वारा हत्या करने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है.
उमर अब्दुल्ला ने डीएसपी की हत्या पर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया. उमर ने अपने ट्वीट में लिखा, "डीएसपी की मौत एक त्रासदी है और जिस तरीके से उनकी मौत हुई है वह शर्मनाक है. जिन लोगों ने डीएसपी पंडित को मारा है, वो अपने पापों के लिए नरक की आग में जलेंगे."
His death is a tragedy & the manner of his death a travesty. May the people who lynched DySP Pandith burn in hell for their sins. https://t.co/uuddYdbJYc
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) June 23, 2017
नमाज़ के दौरान भीड़ ने की हत्या
गुरुवार रात को श्रीनगर की जामिया मस्जिद में सैकड़ों लोग नमाज़ अदा करने में व्यस्त थे. इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों के समूह ने डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित पर हमला कर दिया. डीएसपी उस समय जामिया मस्जिद पर डयूटी पर तैनात थे.
डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित ने खुद को भीड़ से बचाने की भरसक कोशिश की. लेकिन भीड़ ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बड़ी संख्या में भीड़ के धावा बोलने से पंडित के सुरक्षाकर्मी मौके से भाग खड़े हुए. पंडित खानयार क्षेत्र के रहने वाले थे, जो नौहट्टा से सटा हुआ है.
First published: 23 June 2017, 11:47 IST