शहीद के रोते पिता को सैन्य अफसर ने लगाया गले, कही ये दिल को छूने वाली बात

बीते रविवार जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में लांस नायक नाजिर अहमद वानी शहीद हो गए. जिस वक्त उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द ए खाक किया जा रहा था, उस दौरान वहां भारी भीड़ थी. सेना के तमाम जवान और अफसर भी मौजूद थे. बेटे की शहादत पर पिता को गर्व तो था लेकिन उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. इसी दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई गदगद हो गया. क्योंकि शहीद के पिता को सेना के एक अफसर ने आगे बढ़कर गले लगा लिया.
A serving #IndianArmy officer consoling father of Lance Naik Nazir Ahmad of 34 Rashtriya Rifles, who lost his life fighting terrorists in #Shopian in Kulgam district of J&K. #IndianArmy #SalutingtheBraveheart #Braveheart @PIB_India @SpokespersonMoD pic.twitter.com/k2Yklmf1Ev
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) November 28, 2018
सैन्य अफसर ने शहीद के पिता को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया. सेना ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें सेना ने शहीद के पिता को ढांढस बंधाते हुए लिखा 'आप अकेले नहीं है.'
No words needed.... condolences to the father of
— Pramod Waikar (@pradwaikar) November 28, 2018
the greatest son of the soil Lance Naik Nazir Ahmad pic.twitter.com/Z6KgF0VSrC
सेना की ओर से किया गया ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर को देखकर कुछ ट्विटर यूजर्स भावुक भी हो गए है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने लिखा है "इस तस्वीर की संवेदनशीलता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.” वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा है 'भारत हमेशा देश के ऐसे सुपूतों को सलाम करता है, जो सबसे पहले देश के लिए सोचते हैं.”
Indian Army officer consoling father of Lance Naik Nazir Ahmad of Kulgam in South Kashmir who sacrificed his life for the country while fighting terrorists recently. India salutes these sons of the soil in Kashmir who always put nation first. Prayers. 🇮🇳 pic.twitter.com/UWfYEWXcSO
— ajeet singh patel 🇮🇳 (@iAjeetSingh) November 28, 2018
No words can describe this picture.
— A 🇮🇳 (@MoiSherni) November 28, 2018
Only the two men in it can feel the pain and the loss.
Brother Nazir, you'll be remembered as as a hero.
May you find peace in God's arms now.
Salute! https://t.co/80a29dljLq
General Bipin Rawat #COAS & all ranks salute supreme sacrifice of Lance Naik Nazir Ahmad Wani, SM* & offer sincere condolences to the family. #BraveSonsOfIndia @PIB_India @SpokespersonMoD @HQ_IDS_India pic.twitter.com/vYpYEwseOu
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) November 26, 2018
बता दें कि कुलगाम के शोपियां में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था. इसी मुठभेड़ में राष्ट्रीय रायफल्स के लांस नायक नाजिर अहमद वानी भी शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें- माइनस 45 डिग्री में भी बॉर्डर पर गश्त लगा रहे हैं चीनी सैनिक, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप
First published: 28 November 2018, 16:58 IST