कश्मीर: एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास 2000 के नए नोट मिले

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एनकाउंटर के बाद एक दिलचस्प बात सामने आई है. यहां सेना ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया था.
मारे गए आतंकियों की जब सुरक्षाबलों ने तलाशी ली, तो उनके पास से भारतीय करेंसी बरामद हुई. लेकिन खास बात यह है कि जब्त कैश में हाल ही में जारी किए गए दो हजार रुपये के नए नोट भी शामिल हैं.
बांदीपोरा में सेना ने मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल और कारतूस के साथ ही नोटबंदी के बाद जारी हुए दो हजार रुपये के दो नए नोट बरामद हुए हैं.
बांदीपोरा में हुआ था एनकाउंटर
बांदीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मंगलवार सुबह आतंकियों की तलाश में घेराबंदी की गई.
बांदीपोरा के हंजन गांव में आतंकी छिपे हुए थे. सेना ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सेना ने आतंकियों की फायरिंग का जवाब दिया, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए.
First published: 22 November 2016, 12:42 ISTArms & ammunition recovered by Army from terrorists gunned down in Bandipora (J&K) today pic.twitter.com/i1X9izIfhq
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016