जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकी मार गिराए

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. कश्मीर घाटी में मुठभेड़ के दौरान सेना ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है.
बांदीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मंगलवार सुबह आतंकियों की तलाश में घेराबंदी की गई.
बताया जा रहा है कि बांदीपोरा के हंजन गांव में आतंकी छिपे हुए थे. सेना ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सेना ने आतंकियों की फायरिंग का जवाब दिया, जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिली है. मुठभेड़ अभी जारी है.
Two terrorists gunned down by Army in Bandipora(J&K), combing operation underway (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/uAywMeNzCN
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
आरएसपुरा में घुसपैठिया ढेर
इस बीच सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की आतंकियों की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है. आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है.
बीएसएफ के मुताबिक मारे गए घुसपैठिए को बीएसएफ ने चेतावनी दी, लेकिन जब वो नहीं माना तो उसे ढेर कर दिया गया.
First published: 22 November 2016, 10:40 ISTPakistani intruder killed in RS Pura sector(J&K). He was challenged by troops and was shot when he did not pay heed: BSF
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016