जम्मू-कश्मीर: नरवाल में भीषण आग से 4 की मौत, 80 झुग्गियां खाक

जम्मू-कश्मीर के नरवाल में झुग्गी बस्ती में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. इसके अलावा आग में करीब 80 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई. आग पर काबू पा लिया गया है.
3 dead, 3 injured in fire that broke out in slums in Narwal (J&K). More than 80 slums gutted in fire. Flames under control. pic.twitter.com/OnGmuXdeTV
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016
जानकारी के मुताबिक, यह आग जम्मू के नरवाल क्षेत्र की झुग्गियों में रात लगभग 12 बजे लगी. इन झुग्गियों में रोहिंग्या मुसलमानों के दर्जनभर परिवार रहते हैं. रात के समय अस्पताल के मुर्दाघर में तीन जले हुए शव लाए गए जबकि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस के अलावा प्रशासन के क अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.
3 dead, 3 injured in fire that broke out in slums in Narwal (J&K). More than 80 slums gutted in fire. Flames under control. pic.twitter.com/zA0MByvvxC
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016
इससे पहले शुक्रवार को मुंबई के ओशिवारा में फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग में तीन लोगों की जान चली गई थी.
First published: 26 November 2016, 11:06 IST