जम्मू- कश्मीर: अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने पुलिस अफसर को मारी गोली
कैच ब्यूरो
| Updated on: 28 August 2017, 16:31 IST

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को एक पुलिस अधिकारी को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अब्दुल राशिद को नजदीक से गोली मारी गई.
J&K: Police ASI identified as Abdul Rasheed shot by unknown Gunmen at Anantnag's Mehandi Kadal, under going treatment.
— ANI (@ANI) August 28, 2017
पुलिस ने बताया, "एएसआई को अनंतनाग के जिला अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया." जिस इलाके में गोली मारी गई, उसकी तलाशी के लिए घेराबंदी की गई है.
First published: 28 August 2017, 16:31 IST