कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकी हमला, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों ने सेना पर फिर हमला किया है. आतंकियो ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. इस फायरिंग में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलाबारी की है.
दरअसल अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद सेना ने कश्मीर में बड़ा ऑपरेशन चलाया है. इसी कार्रवाई के तहत जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया है. एनकाउंटर के दौरान सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया. आठ घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली.
#UPDATE J&K: Two Army personnel, who were shot by terrorists in Kupwara, succumb to their injuries.
— ANI (@ANI_news) July 12, 2017
इसके अलावा पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ सेक्टर के शाहपुर इलाके में सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है.
First published: 12 July 2017, 17:26 IST