जम्मू-कश्मीर: SSB कैंप पर फायरिंग कर भागने वाले 2 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस को सशस्त्र सीमाबल (एसएसबी) ) के शिविर के बाहर बुधवार को हुए हमले में बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने इस हमले को अंजाम देने वाले दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बनिहाल में सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले तीसरे आतंकी की तलाश जारी है.
#Visuals of 2 terrorists apprehended by J&K Police from Banihal for the recent attack on SSB jawans & snatching of rifles; weapons recovered pic.twitter.com/xayLZ35UKI
— ANI (@ANI) September 22, 2017
पकड़े गए आतंकियों के नाम गजानफर और आरिफ है. पुलिस को इनके पास से दो हथियार भी बरामद हुए हैं. दोनों के पास एसएसबी जवानों से लूटी गई IAAS और AR-41 रायफल्स बरामद हुई है. पुलिस ने आतंकियों की घेरांबदी कर 48 घंटे के अंदर इन आतंकियों को पकड़ा.
गौरतलब है कि बुधवार शाम को आतंकवादियों ने बनिहाल में जवाहर सुरंग के पास एसएसबी के शिविर पर हमला कर दिया था, जिसमें एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया था और एक घायल हो गया था.
गौरतलब है कि बनिहाल रेल सुरंग 8.45 किलोमीटर लंबी है जो रामबन को काजीगुंड से जोड़ती है. माना जा रहा है कि आतंकियों ने ये हमला घाटी में सिक्युरिटी फोर्सेज के बेहद कामयाब 'ऑपरेशन ऑलआउट' के जवाब में किया.
First published: 22 September 2017, 9:42 IST