कश्मीर: नौशेरा में सेना का जवान शहीद, अनंतनाग में एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ा है. इस दौरान अंधाधुंध गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान को शहीद हो गया. 34 साल के जवान बख़्तावर सिंह पंजाब के रहने वाले थे.
इससे पहले गुरुवार को दो अलग-अलग आतंकी हमलों में पुलिस के 2 जवान शहीद हो गए थे. वहीं साउथ कश्मीर के अरवनी गांव में जुनैद भट्ट का एनकाउंटर होने के बाद भी मुठभेड़ जारी है. माना जा रहा है कि गांव में अभी कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं.
ख़ुफिया इनपुट के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अनंतनाग के इस गांव पहुंचे थे. 10 बजे जब फायरिंग शुरू हुई तो गांव वाले पत्थरबाज़ी करने लगे. इस दौरान आर्मी की फायरिंग में 22 साल के एक लड़के की मौत हो गई. इसके अलावा 5 नागरिक ज़ख़्मी भी हुए.
अभी तक इस ऑपरेशन में जुनैद मट्टू और मुज़म्मिल मारे जा चुके हैं, लेकिन तीसरे आतंकी की तलाश जारी है. लश्कर का कमांडर जुनैद मट्टू वही आतंकी है, जिसने 2016 में दो पुलिस वालों को गोली मारी थी.
J&K: Wreath laying ceremony of 6 police personnel who lost their lives in Anantnag attack pic.twitter.com/Qp2sTxaJ4U
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017
First published: 16 June 2017, 16:05 IST#WATCH J&K: Wreath laying of the 6 Police personnel who lost their lives in Anantnag attack pic.twitter.com/lywyxMUvls
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017