कश्मीर के अलगाववादी गुटों के 21 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ पूछताछ के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
एनआईए ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कश्मीर और दिल्ली में अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. जिन बड़े नेताओं के यहां छापेमारी की कार्रवाई हुई है, उनमें नईम खान, बिट्टा कराटे, जावेद गाजी बाबा शामिल हैं.
इसके अलावा एनआईए ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर भी एफआईआर दर्ज की है.
एनआईए फिलहाल इस जांच में लगी हुई है कि क्या कश्मीर के अलगाववादी गुटों को कोई फंडिंग अवैध तरीक़े से होती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजेंसियां कई देशों के हवाला ऑपरेटर और उनके संबंध इन गुटों से होने के सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों के हवाला ऑपरेटर और कारोबारियों की भी जांच की जा रही है.
एनआईए ने इस कार्रवाई से पहले अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलगाववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ 'बिट्टा कराटे', जावेद अहमद बाबा उर्फ 'गाजी' और नईम खान ने पूछताछ में यह कबूल किया था कि उन्हें विदेश से फंडिंग मिलती है. उन्होंने सैयद अली शाह गिलानी का नाम भी लिया था.