वीडियो: कश्मीर में आतंकियों ने एक महीने में तीसरी बार लूटा बैंक, 11 लाख लेकर फरार
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक बैंक से 11 लाख रुपये लूट लिए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने पुलवामा जिले के रतनीपोरा में जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया. आतंकियों की संख्या का पता नहीं चल सका. वे 11 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
इससे पहले 8 दिसंबर को चार आतंकियों ने पुलवामा जिले के ही अरिहल में जम्मू-कश्मीर बैंक की एक शाखा से करीब 10 लाख रुपये लूट लिए थे. नोटबंदी के बाद से कश्मीर घाटी में बैंक लूट के मामले बढ़ गए हैं.
सबसे पहले 21 नवंबर को आतंकियों ने मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में एक बैंक से 13 लाख रुपये लूटे थे. माना जा रहा है कि नोटबंदी के बाद से आतंकियों को मिलने वाली फंडिंग पर असर पड़ा है, इसी वजह से लूट के मामलों में तेजी देखी जा रही है.


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER
and get Fresh Catch daily

NEWS FLASH
0