कश्मीर: सोपोर में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. ऑपरेशन करने वाली टीम को इनके पास से दो एके-47 राइफल समेत अन्य हथियार मिले हैं. सेना के जवान इस इलाक़े में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी यह मुठभेड़ शुरू हो गई.
इस इलाक़े में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. पूरे इलाक़े को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है. इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसओजी और सेना के 22 राष्ट्रीय रायफल्स के जवान शामिल हैं. साउथ कश्मीर के अलावा उत्तरी कश्मीर का सोपोर वह इलाक़ा है, जहां चरमपंथियों का सर्वाधिक दबाव है. यह मुठभेड़ सोपोर के पाजलपोर गांव में हुई है.
घाटी में फिलहाल हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. सुरक्षाबलों को आतंकी बार-बार निशाना बना रहे हैं. हाल के दिनों में हिजबुल और लश्कर के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना पर कई ताबड़तोड़ हमले किए हैं.