एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इन पदों पर निकली वैकेंसी, आईटीआई डिप्लोमा धारक करें अप्लाई

AAI Recruitment 2021: अगर आप सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने विभिन्न अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. विभाग ने आईटीआई, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, कंम्प्यूटर साइंस जैसी ट्रेड में स्नातक या आईटीआई डिप्लोमा (ITI Diploma) कर चुके युवाओं से आवेदन मांगे. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी 2020 से शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2020 है.
संस्था का नाम- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)
पद नाम- सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, कंम्प्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, एयरोनोटिक्स, फायर सर्विस आदि.
शैक्षणिक योग्यता- सभी ट्रेड के उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक किया हो. वहीं टेक्निकल अप्रेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसके अलावा ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 26 साल है. आयु की गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क- सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 180 है.

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 05 जनवरी 2020
इंजीनियरिंग डिग्रीधारकों के लिए सरकारी नौकरी की सुनहरा मौका, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 24 जनवरी 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://portal.mhrdnats.gov.in/boat/login/user_login.action पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना में शामिल होने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली वेकैंसी, जल्द करें अप्लाई
First published: 11 January 2021, 9:56 IST