डाक विभाग ने निकाली नई भर्तियां, MTS सहित कई पदों के लिए मांगे आवेदन

भारतीय डाक सेवा (India Postal Service) के आंध्र प्रदेश सर्कल ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आंध्र प्रदेश सर्कल के RMS डिवीजन और पोस्टल डिवीजन में 94 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर नियुक्तियों के लिए वैकेंसी निकली है. सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये सुनहरा मौका है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मई 2018 है. 10 वीं पास युवा भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग आंध्र प्रदेश के विभिन्न जगहों पर मौजूद पोस्ट-ऑफिस में की जाएगी.
पदों का विवरण
पद का नाम- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
पदों की संख्या
विभाग ने कुल94रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकली है. इस भर्ती में सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए सीट वर्गीकृत हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 10वीं या ITI पास होना जरुरी है. इसके साथ ही बेसिक कंप्यूटर का भी नॉलेज होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 3 साल और SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन Aptitude Test के आधार पर पर होगा जिसमें 100 अंको के Multiple Choice Questions पूछे जायेंगे.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 18000 रुपए मासिक सैलरी मिलेगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को 500 रुपए, SC / ST / PWD वर्ग के अभ्यार्थियों को 100 रुपए और सभी वर्गों की महिलाओं को 100 रूपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी.
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट appost.in पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 12 मई 2018 है.