बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का शानदार मौका, जानिए शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका

Bank of India Recruitment 2020: अगर आप बैंक में नौकरी (Bank Jobs) करने का सपना देख रहे हैं तो आपका ये सपना पूरा हो सकता है. दरअसल, बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने ऑफिसर (Officer) और मैनेजर (Manager) समेत कई सीनियर पदों (Senior Posts) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है.
संस्था का नाम- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
पद नाम- ऑफिसर (Officer) और मैनेजर (Manager) सीनियर पद (Senior Post), कोनॉमिस्ट , स्टैटिशियन, रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, क्रेडिट ऑफिसर , आईटी (फिनटेक), आईटी (डाटा एनालिस्ट), आईआईटी (इंफॉर्मेशन सिक्योरटी), टेक अप्रेजल
शैक्षिक योग्यता- सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. शैक्षणिक योग्यता के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें.
यूपी में अब सीधे नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, पहलेे पांच साल तक संविदा पर करना होगा काम
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
SAIL में इन पदों पर निकली वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी
आयु सीमा- सभी पदों के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. इससे जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट मिलेगी.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 214 है.
ये कंपनी जल्द देगी 30 हजार बेरोजगारों को नौकरी, मिलेगी अच्छी सैलरी

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 16 सितंबर 2020
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 30 सितंबर 2020
UPSC ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां जानिए शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और/या पर्सनल इंटरव्यू/जीडी. आवेदन की संख्या पर निर्भर करेगा कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा भी होगा या सिर्फ इंटरव्यू/जीडी होगा. अगर ऑनलाइन टेस्ट होता है तो ऑनलाइन एग्जाम व इंटरव्यू का वेटेज 80:20 का होगा. उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा. ऑनलाइन टेस्ट में 175 प्रश्न होंगे जिन्हें 150 मिनट में हल करना होगा. इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से 50-50 प्रश्न होंगे. इसमें बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े प्रश्न भी आएंगे. शेष 75 प्रश्न प्रोफेशनल नॉलेज से होंगे.
कोल इंडिया में नौकरी करने का शानदार मौका, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofindia.co.in/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
UPPCL में अकाउंट क्लर्क के पदों पर निकली वैकेंसी, 6 अक्टूबर से शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया
First published: 17 September 2020, 18:26 IST