इस बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

MP एपेक्स बैंक (M.P. Rajya Sahakari Bank Maryadit) ने असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. MP एपेक्स बैंक ने कुल 22 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 4 मई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बैंक में नौकरी का सपना संजोए युवाओं के लिए ये एक बेहतर विकल्प है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गयी है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
पदों का विवरण
MP एपेक्स बैंक ने कुल 22 रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकली है.
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Junior Management –I) 05 पद
असिस्टेंट मैनेजर (Junior Management –I) 13 पद
मैनेजर (Middle Management –I) 04 पद
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है. और कंप्यूटर ऑपरेटिंग का नॉलेज होना आवश्यक है. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग एडिशनल योग्यताएं मांगी गयी है.
ये भी पढ़ें -भारतीय वायुसेना में नौकरी पाने का शानदार मौका, 10वीं पास करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को 800 रुपए और SC / ST वर्ग के अभ्यार्थियों को 600 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 17500 रुपए से 32020 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.sifyitest.com पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 4 मई 2018 है. और आयु की गणना भी 04-05-2018 से की जाएगी.
First published: 15 April 2018, 13:57 IST