BCCL में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए क्या है आवेदन करने का तरीका

BCCL Recruitment 2020: अगर आप सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) ने जनरल मेडिकल कंसल्टेंट (GDMO) और रिटायर्ड मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 मई 2020 है.
संस्था का नाम- भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL)
पद नाम- जनरल मेडिकल कंसल्टेंट (GDMO) और रिटायर्ड मेडिकल स्पेशलिस्ट
महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली वैकेंसी, मिलेगी बंपर सैलरी, ये है शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता- इन पदों के लिए वो उम्मीदवार रिटायर्ड मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने विभिन्न विभागों जैसे एनेस्थीसिया, डर्मेटोलॉजी, ईएनटी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक्स, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी के में अपनी सेवाएं दी हों. बता दें कि उम्मीदवार अपनी स्पेशिलिटी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग ने खनिज विकास अधिकारी के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 59 है. इनमें से 19 भर्तियां GDMO के पद पर की जाएंगी और 40 भर्तियां रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर के पदों पर होंगी. GDMO की 19 भर्तियों में 10 पदों पर जनरल कैटेगरी के लोगों की भर्ती होगी. 5 पदों पर ओबीसी, 3 पदों पर SC और 1 पद ST कैटेगरी के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
SEBI में इन पदों पर निकली वैकेंसी, स्नातक और परा-स्नातक उम्मीदवार करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया- ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें. उसके बाद इसे पूर्णरूप से भरकर स्पीड पोस्ट या फिर [email protected] आईडी पर मेल के जरिए भेज सकते हैं. बता दें कि आवेदन के साथ उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज भी भेजने होंगे.
बिहार एएनएम भर्ती 2020: स्टाफ नर्स की 865 भर्तियां, 30 अप्रैल तक करें आवेदन
दिल्ली परिवहन निगम में जॉब करने का शानदार मौका, दसवीं पास करें आवेदन
First published: 26 April 2020, 13:12 IST