10वीं पास युवाओं के लिए BHEL में नौकरी का मौका, 20 मार्च से पहले निशुल्क करे आवेदन

भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका है. BHEL Recruitment कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है. ये भर्तियां 918 ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर होनी है.आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://careers.bheltry.co.in पर कर सकते हैं.
918 ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर ये भर्तियां होनी है.
योग्यता: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास और आईटीआई धारक होना अनिवार्य है.
जॉब लोकेशन: तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु होगी.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस: आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी पड़ेगी.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://careers.bheltry.co.in पर कर सकते हैं.
उम्र सीमा: आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. सिर्फ 18 से 27 वर्ष की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अधिकतम आयु सीमा से SC/ST उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 10 साल की रियायत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने निकाली भर्तियां निःशुल्क करें आवेदन
ट्रेड अप्रेंटिस के इन पदों पर होगी भर्ती.
फिटर: 330 पद
वेल्डर: 240
टर्नर: 25 पद
मशीन: 35 पद
इलेक्ट्रीशियन: 75 पद
ये भी पढ़ें - सरकारी नौकरी: UPSSSC ने निकाली भर्तियां, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी
वायरमेन: 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 15 पद
साधन मैकेनिक: 20 पद
डीजल मैकेनिक: 15 पद
ड्राफ्ट्समेन (मैकेनिक): 15 पद
शीट मेटल वर्कर: 15 पद
पीएसएए: 50 पद
फोर्जर एंड हीट ट्रीटर: 10 पद
बढ़ई: 15 पद, प्लंबर: 15 पद
एमएलटी पैथोलॉजी: 03 पद
अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट https://careers.bheltry.co.in पर लॉगइन कर सकते हैं.
First published: 14 March 2018, 13:24 IST