पंचायती राज विभाग में हजारों पदों पर वैकेंसी, पंचायत सचिव, लेखपाल और इंजीनियर की होगी भर्ती

बिहार सरकार अंतर्गत पंचायती राज विभाग ने बड़ी संख्या में भर्ती का एलान किया है. विभाग ने 1,884 पदों पर इंजीनियर की नियमित बहाली की घोषणा की है. साथ ही पांच हजार से अधिक पंचायत सचिव के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना विभाग को भेज दी गई है. पदों के सृजन का प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेज दिया गया है.
पहली बार पंचायती राज विभाग में इंजीनियर का संवर्ग बनाया जा रहा है. बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
4192 पदों पर संविदा पर नियुक्ति
वैकेंसी सम्बंधित यह जानकारी पंचायती राज के मंत्री कपिलदेव कामत और प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. उन्होंने कहा है कि पंचायती राज विभाग लेखपाल (अकाउंटेंट) सह आईटी सहायक के 2096 पदों पर और तकनीकी सहायक 2096 पदों पर नियुक्ति 15 दिसंबर तक कर दी जाएगी.
17 और 20 नवंबर को जिला स्तर पर उम्मीदवारों की काउंसिलिंग की जाएगी.नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति होने तक कार्य प्रभावित नहीं हो, इसलिए 4192 पदों पर संविदा पर नियुक्ति की जा रही है.
First published: 1 November 2018, 11:12 IST