Bihar UDHD JE Recruitment 2020: नगर विकास एवं आवास विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

Bihar UDHD JE Recruitment 2020: अगर आपने इंजीनियरिंग (Engineering) की है और सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी में जुटे हुए हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. दरअसल, बिहार में नगर विकास एवं आवास विभाग (Bihar UDHD) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर 2020 से शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 दिसंबर 2020 है.
संस्था का नाम- बिहार में नगर विकास एवं आवास विभाग (Bihar UDHD)
पद नाम- जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer)
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से तीन वर्षीय इंजानियरिंग डिप्लोमा किया हो.
आयु सीमा- पुरुष उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. वहीं महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क- सभी वर्ग के उम्मीदवारों को लिए आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 442 है.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 19 नवंबर 2020
यहां निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 07 दिसंबर 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
यहां निकली ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पदों पर बंपर वैकेंसी, स्नातक उम्मीदवार करें अप्लाई
First published: 16 November 2020, 23:26 IST