सरकारी नौकरी: 10वीं पास युवाओं के लिए हाईकोर्ट में निकली बम्पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

राजस्थान हाईकोर्ट में ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास किया होना जरूरी है. ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च 2018 तक किए जा सकेंगे. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट पर पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: इस विभाग में निकलीं भर्तियां, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
किन पदों के लिए होगी भर्ती
ग्रुप डी में फोर्थ ग्रेड पदों पर
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग और ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एसटी और एसटी वर्ग को 60 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
13 मार्च 2018
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. राजस्थान के निवासी एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.
पदों की कुल संख्या
पदों की कुल संख्या 2,309 है
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा पास की हो.
कैसे होगी उम्मीदवारों की भर्ती
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा की मैरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन संबंधी अधिक जानकारी और नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट hcraj.nic.in पर लॉगइन करें.
First published: 10 March 2018, 13:12 IST