बिना परीक्षा के पाएं सरकारी नौकरी, पास करना होगा बस एक इंटरव्यू

ग्रेजुएट युवाओं के लिए NCRPB (नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड) में कंसल्टेंट के पद पर भर्तियां निकाली हैं. प्लानिंग में स्नातक डिग्रीधारक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा.
उम्मीदवार पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों को निर्धारित पते पर भेज दें. आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 साल है. ग्रेजुएट के साथ साथ प्लानिंग में 2 से 4 साल का अनुभव होना भी जरुरी है.
ये भी पढ़ें- इस विभाग में प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, सिर्फ एक इंटरव्यू से पाएं पक्की नौकरी
संस्था का नाम: National Capital Region Planning Board (NCRPB)
वेबसाइट : www.ncrpb.nic.in
कुल पद : 10
पद का विवरण : कंसल्टेंट
शैक्षणिक योग्यता : प्लानिंग में स्नातक डिग्री साथ ही 02 से 04 वर्षों का अनुभव
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया : पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों को 'ज्वाइंट डायरेक्टर (टेक्निकल), NCRPB, कोर -4 बी, फर्स्ट फ्लोर, इंडिया हैबिटैट सेंटर, लोदी रोड, नई दिल्ली -110003' के पते पर 31 मार्च, 2018 तक भेज दें.
ये भी पढ़ें- राजस्थान सबऑर्डिनेट बोर्ड में बम्पर भर्तियां, 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
चयन प्रक्रियाः इन पदों पर आवेदकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा.
First published: 16 March 2018, 13:06 IST