सरकारी नौकरी: MTS सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी

ICSIL recruitment 2018: इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड (ICSIL) ने कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. ICSIL, इस वैकेंसी के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और सचिवालय सहायक (Secretarial Assistant) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है. बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार मौका है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई 2018 को सुबह 11 बजे से आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. 383
ये भी पढ़ें-इंडियन आर्मी में GD, क्लर्क के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास को भी मिलेगा मौका
पद का नाम
मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff- MTS)
शैक्षणिक योग्यता
MTS के पद पर अप्लाई करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है.
पदों की संख्या
विभाग ने रिक्त पदों के संख्या की जानकारी नहीं दी है.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.
वेतनमान (Pay scale)
चयनित उम्मीदवारों को 16,858 रुपये की मासिक सैलरी मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 1000 रुपये की राशि का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा.
इंटरव्यू का स्थान और तिथि
इच्छुक उम्मीदवारों को आगे बताए गए पते पर सुबह 11 बजे, 12 जुलाई 2018 को आयोजित इंटरव्यू में शामिल होना होगा.
एड्रेस: “Conference Room, 1st Floor, K Block, Vikas Bhawan, New Delhi-110002.”
First published: 7 July 2018, 10:11 IST