स्टेनोग्राफर, सुपरवाइजर सहित 4,800 पदों पर हो रही हैं भर्तियां, 12वीं पास भी करें अप्लाई

राजस्थान सरकार इस साल लगातार एक के बाद एक वैकेंसी निकालकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका दे रही है. राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिए 4817 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
उम्मीदवारों को उनके योग्यता के अनुसार स्टेनोग्राफर, लाइब्रेरियन, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर, लैब असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और सैलरी तय की गई है.
ये भी पढ़ें-इस छात्र को गूगल ने दिया 1.2 करोड़ का पैकेज, ऐसे मिली नौकरी
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं को इससे बेहतर मौका जल्द नहीं मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख अलग-अलग विभागों के लिए भिन्न निर्धारित की गई है.
पद का नाम: स्टेनोग्राफर
रिक्त पदों की संख्या
RSMSSB ने स्टेनोग्राफर के कुल 1085 पदों पर भर्ती निकाली है.
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- 18 से 40 साल आयुवर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आखिरी तारीख- आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2018 है.
पद का नाम: एग्रीकल्चर सुपरवाइजर
पदों की संख्या- 1832 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवारों का बीएससी (एग्रीकल्चर) या कृषि विषय में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए.
आयु सीमा- 18 से 40 साल आयुवर्ग के आवेदक अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2018 है.
पद का नाम: लाइब्रेरियन
पदों की संख्या- 700 पद
योग्यता- 12वीं पास के साथ लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
लाइब्रेरियन के पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2018 है.
पद का नाम: लैब असिस्टेंट
पदों की संख्या- 1200 पद
योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा- 21 से 40 साल
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 13 जुलाई 2018 है.
First published: 8 July 2018, 15:29 IST