कल है ग्रुप-D, चपरासी के 18,000 पदों लिए अंतिम तारीख, 10वीं पास हैं तो करें अप्लाई

10वीं पास युवाओं के लिए 18000 पदों पर ग्रुप-D अंतर्गत चपरासी(Peon), बेलदार, माली, हेल्पर, असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख कल यानि 18 सितंबर निर्धारित है. जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana SSC) की इस वैकेंसी के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे जल्द आवेदन करें.
Haryana SSC के द्वारा इस भर्ती के माध्यम से हरियाणा सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों, बोर्ड और कारपोरेशन में रिक्त ग्रुप-D के 18,218 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार 18 सितंबर 2018 तक Haryana SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
पद का नाम
चपरासी(Peon), बेलदार, माली, हेल्पर, असिस्टेंट सहित ग्रुप-D के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
रिक्त पदों की संख्या
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 18,218 पदों पर वैकेंसी निकाली है.
शैक्षणिक योग्यता
सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के पुरुष / महिला को 100 रूपये, हरियाणा के मूल निवासी सामान्य वर्ग की महिला आवेदक को 50 रूपये और SC/ST/EBPG के लिए 25 रूपये आवेदन फीस निर्धारित की गयी है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 16900-53500 रुपये मासिक सैलरी मिलेगी
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार Haryana SSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 29 अगस्त 2018
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 सितंबर 2018
शुल्क जमा जमा करने की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2018
First published: 17 September 2018, 17:05 IST