यहां निकली पटवारी के 2000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

HSSC Patwari Recruitment 2021: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने नहर पटवारी, पटवारी और ग्राम सचिव के 2000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मार्च 2021 है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
संस्था का नाम- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)
पद नाम- नहर पटवारी (Canal patwari), पटवारी (Patwari) और ग्राम सचिव (Village secretary)
शैक्षणिक योग्यता- सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. जिसमें नहर पटवारी के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. वहीं पटवारी के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा और ग्राम सचिव के पदों के लिए भी उम्मीदवार का स्नातक होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- नहर पटवारी के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए. वहीं ग्राम सचिव और पटवारी के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 17 से 42 साल के बीच होनी चाहिए.
पदों की संख्या एवं पदों का विवरण- सिंचाई और जल संसाधन विभाग, हरियाणा में नहर पटवारी के 1100 पद, भूमि रिकॉर्ड विभाग, हरियाणा, पंचकुला में पटवारी के 588 पद, विकास और पंचायत विभाग, हरियाणा में ग्राम सचिव के 697 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
UPSESSB UP PGT Recruitment: इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता बनने का शानदार मौका, ये है शैक्षिक योग्यता
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 08 मार्च 2021
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 22 मार्च 2021
शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि- 25 मार्च, 2021
कितना मिलेगा वेतन- पटवारी के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 5200-20200 + 2400 जी.पी. समेत प्रति माह वेतन मिलेगा. इसके साथ ही नहर पटवारी के FPL- 19900-63200, और ग्राम सचिव- FPL- के 19900-63200 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
कैसे होंगा चयन- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
First published: 18 March 2021, 11:57 IST