IBPS: बैंक क्लर्क के 7,200 पदों पर निकली वैकेंसी, देखें नोटिफिकेशन और और जानें जरुरी बातें

IBPS: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के 7,000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के जरिए विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के पद पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार IBPS कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP CLERKS-VIII) भर्ती परीक्षा के लिए ibps.in पर लॉग-इन कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2018 से 10 अक्टूबर 2018 तक चलेगी.
पद का नाम
क्लर्क (Clerk -VIII)
पदों की संख्या
IBPS ने 7,225 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है.


IBPS CLERKS-VIII भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड (CBT) प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों का मान्यताप्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये जबकि SC/ST/PH केटेगरी के आवेदकों को 100 रूपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान किया जाएगा.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है. रिज़र्व केटेगरी के आवेदकों को उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी मिलेगी.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2018 से शुरू है और आवेदन की अंतिम तारिख 10 अक्टूबर 2018 है.
ऐसे करें आवेदन
IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर लॉग-इन कर आवेदन कर सकते हैं.
First published: 14 September 2018, 13:58 IST