दसवीं और 12वीं पास के लिए तटरक्षक दल में शामिल होने का शानदार मौक, मिलेगी बंपर सैलरी

Indian Coast Guard Recruitment 2021: हाईस्कूल (10th) या इंटरमीडिएट (12th) कर चुके ऐसे युवा जो देश सेवा में जाने का सपना रखते हैं ऐसे युवाओं के लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, भारतीय तटरक्षक दल (Indian Coast Guard) ने नाविक (सामान्य ड्यूटी), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच), यांत्रिक (मैकेनिकल), यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल), यांत्रिक (इलेक्ट्रोनिक्स) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी 2021 से शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथि 19 जनवरी 2021 है.
संस्था का नाम- भारतीय तटरक्षक दल (Indian Coast Guard)
पद नाम- नाविक (सामान्य ड्यूटी), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच), यांत्रिक (मैकेनिकल), यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल), यांत्रिक (इलेक्ट्रोनिक्स)
शैक्षणिक योग्यता- नाविक (सामान्य ड्यूटी) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का गणित और भौतिक विज्ञान विषय के साथ बारहवीं पास होना जरूरी है. वहीं नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के पदों के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा यांत्रिक (मैकेनिकल), यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल), यांत्रिक (इलेक्ट्रोनिक्स) के पदों के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास के साथ इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांच में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 22 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 358 है.

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 05 जनवरी 2021
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 19 जनवरी 2021
UPPSC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैकेंसी, स्नातक उम्मीदवार करें अप्लाई
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindiancoastguard.gov.in/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
यहां निकलने वाली हैं 50 हजार पदों पर वैकेंसी, तैयार कर लें अपने डॉक्यूमेंट
First published: 31 December 2020, 11:55 IST