इस विभाग में निकलीं हैं बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर ऑपरेटर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की फीस 150 रुपये रखी गई है. वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों से कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- NMDC लिमिटेड ने निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
किन पदों पर मिलेगी नौकरी
जूनियर ऑपरेटर
आवेदन फीस
150 रुपये
आवेदन करने की आखिरी तारीख
इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 31 जनवरी 2018 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 26 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
उम्मीदवार की योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ पास की हो. वहीं एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 40 फीसदी अंकों के साथ पास की हो. साथ ही उम्मीदवार के पास एक साल के अनुभव के साथ हैवी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 56 है
कैसे होगी भर्ती
उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के साथ पूरी होगी.
परीक्षा की तिथि-
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 25 फरवरी 2018 को होगी.
कब आएगा परीक्षा परिणाम
परीक्षा परिणाम 7 मार्च 2018 को जारी किया जाएगा.
First published: 8 February 2018, 15:50 IST