इस राज्य में 37 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, जानें किस विभाग में कितनी वैकेंसी

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए इस राज्य से बड़ी खुशखबरी आई है. झारखंड सरकार विभिन्न विभागों में 37 हजार पदों पर वैकेंसी निकालने के लिए तैयार है. राज्य कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने कई डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए रिक्त पदों की सूची तैयार की है. झारखंड लोकसेवा आयोग (JPSC) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को भेजे जा चुके नियुक्ति प्रस्तावों पर भी प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है. JPSC और JSSC की ओर से चल रही 11 हजार पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया पर लगी रोक भी हटा दी गई है. इन भर्तियों में सवर्ण आरक्षण का लाभ भी मिलेगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे अधिक रिक्तियां शिक्षा विभाग में होंगी, इसमें में 19, 678 पदों पर नियुक्तियां होनी है. कर्मचारी चयन आयोग इनमें 18,699 पदों के लिए परीक्षा ले चुका है. अब जिला स्तर पर काउंसिलिंग कर नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके बाद परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा मॉडल स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर्स (PGT) के 979 पदों के लिए भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. पुलिस विभाग अंतर्गत जेल एवं आपदा प्रबंधन की ओर से विभिन्न पदों के लिए कुल 5538 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजी गई है.
इसके अलावा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में 1745 पदों पर नियुक्ति होगी और नगर विकास व आवास विभाग के 1939 पदों और श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के 1078 पदों पर भी नियुक्ति होनी है.
ग्रामीण विकास विभाग
पंचायत सचिव - 1687 पद
शिक्षा विभाग
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक -18,699
मॉडल स्कूल शिक्षक -979
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
आईआरबी आरक्षी - 2810
विशेष शाखा में आरक्षी - 1012
कक्षपाल पुरुष - 1151
वायरलेस दारोगा - 100
औद्योगिक बल में आरक्षी - 172
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
अंचल निरीक्षक 108
अमीन 169
राजस्व कर्मचारी 557
निम्नवर्गीय लिपिक 983