JSSC: ANM, नर्सिंग स्टाफ सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने मेडिकल सेक्टर में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. JSSC की इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के पदों पर उम्मीदवारों को जॉब ऑफर किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 45% साथ 10वीं पास होना चाहिए और साथ में संबंधित क्षेत्र में ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स किया होना भी अनिवार्य है.योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 30 अगस्त 2018 तक JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-500 रुपये के निवेश वाली वो तीन स्कीम, जिनसे आप बन सकते हैं अमीर
पद का नाम
स्टाफ नर्स, एक्स-रे टेक्निशियन, फार्मासिस्ट एवं अन्य पद
वैकेंसी डिटेल
महिला नर्स (A.N.M.)- 8 पद
पुरुष नर्स (A.N.M.)- 35 पद
मिश्रक- 34 पद
फार्मासिस्ट- 4 पद
एक्स-रे टेक्निशियन- 10 पद
परिधापक- 22 नियमित+ 3 बैकलॉग, पद
कुल पद – 116 (113 नियमित+ 3 बैकलॉग)
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरु होने की तिथि- 1 अगस्त 2018
आवेदन की अंतिम तिथि- 30 अगस्त 2018
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 3 सितम्बर 2018
फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र की प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि- 5 सितम्बर 2018
शैक्षणिक योग्यता
परिधापक- झारखण्ड राज्य के शिक्षण संस्थान / बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ एक साल का संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षण कोर्स किया होना चाहिए.
महिला नर्स (A.N.M.)- न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10वीं पास होने के साथ 18 महीने का ए.एन.एम ट्रेनिंग कोर्स किया होना चाहिए तथा झारखण्ड नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है.
पुरुष नर्स (A.N.M.)- न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए तथा 18 महीने का ए.एन.एम. ट्रेनिंग कोर्स किया होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन JSSC द्वारा आयोजित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.in पर लॉग-इन कर अप्लाई करें.
First published: 30 July 2018, 15:54 IST